Irfan Pathan warns bowler to be aware of MS Dhoni ahead of IPL season 13 | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 5,425

Irfan Pathan is very keen to watch how MS Dhoni goes about his batting in the upcoming edition of the Indian Premier League (IPL) which is set to take place in the UAE this year. Irfan Pathan feels the recently retired Dhoni, will make the most of his opportunity when he comes out to bat for Chennai Super Kings. "Anyways, when he plays for CSK, he enjoys that, his best comes out as a batsman as well. But in this IPL, I am really looking forward to it. All the bowlers, be careful," Pathan warned.

एमएस धोनी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब सिर्फ आईपीएल में धोनी खेलते हुए नजर आएँगे. धोनी पर अब टीम इंडिया में वापसी या फिर विश्वकप जीतने या फिर रिटायरमेंट जैसी तमाम चीजों का प्रेशर नहीं है. अब धोनी आजाद हो गए हैं. और खुलकर अपने गेम को एन्जॉय करने वाले हैं. क्योंकि प्रोफेशनल करियर के वो अंतिम पड़ाव में हैं. शायद दो तीन सीजन और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलें. क्योंकि वो इस समय 39 साल के हैं. ऐसे में धोनी को आईपीएल में फैंस खुलकर खेलते हुए देखने वाले हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इरफान पठान ने आईपीएल से पहले सभी गेंदबाजों को एमएस धोनी से बचकर रहने के लिए चेताया है.

#MSDhoni #IPL2020 #IrfanPathan

Videos similaires